·
वो:
क्या है !
·
ये
: कुछ
नहीं
·
वो
: क्या
देख रही हो ?
·
ये
: कुछ
नहीं
(थोड़ी देर बाद )
·
वो
: अरे
प्लीज्ज्ज़
ऐसे मत देखो
..अजीब
सा लग रहा
है
·
ये
: (चुपचाप
सर हिलाती है )
·
ये
: (खामोश)
·
वो
: अरे
यार !
·
ये
: (मुस्कुराती
है)
·
वो:
अच्छा
मेरा शर्ट दो ना उठा के उधर
से !
·
ये
: .....
·
वो
: देखो
बहुत अजीब है ये
,
·
ये
: पहली
दफे प्यार करना हमेशा अजीब लगता है
·
वो
: (चुप)
·
वो
: तुम्हारे
होंठ इतने सूखे क्यूँ है !
·
वो
: कभी
काँटों को चूम
के देखा है !
·
ये
: (दबी
हुई हंसी के साथ)
नहीं
·
वो
: (चुप)
'ये', 'वो' के बालों को सहलाती
है। उसके सीने पर अपना
सर रखती है। दोनों फिर से आँख
मूँद लेते हैं।
·
वो:
‘अँधेरा’
ज्यादा भला लगता है
·
ये:
मुझे भी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें